तृतीय तिथि कब है क्या है इसके महत्व|Tritiya Tithi Date List in 2024

चंद्र मास कैलेंडर में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि इसी के साथ ही सारे दिन और नहीं देखे जाते हैं।  वहीं बात करें कैलेंडर में, तृतीय तिथि की तो यह भी हम चांद पर ही निर्भर रह कर देखते हैं। इस तृतीय तिथि का दूसरा नाम तीज या और एक नाम तिजड़ी भी है। तृतीय तिथि चंद्र मास के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की तीसरी तिथि को आती है।

google.com, pub-9288082836582732, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-9288082836582732, DIRECT, f08c47fec0942fa0

तृतीय तिथि के दिन भगवान शिव, देवी पार्वती और भगवान गणेश जी की पूजा विशेष रूप से की जाती है।
इस तिथि का दिन अपने आप में बहुत ही खास होता है, इस विशेष दिन के अनेक नाम भी होते हैं। अनेक जगहों पर इसके कुछ अलग रूप होते हैं, थोड़े अलग तरीके इस दिन को मनाने के भी हो सकते हैं। पर यह दिन ख़ास तौर से गणेश चतुर्थी, हरितालिका तीज, पवित्रा एकादशी, कजरी तीज और अक्षय तृतीया जैसे त्यौहार के लिए विशेष दिन होता है, इसलिए ये दिन इन्ही त्योहारों का दिन होता है।

तृतीया तिथि और उसके सामाजिक महत्व

तृतीय तिथि को अनेक धार्मिक कार्यों के साथ साथ शिव और पार्वती के विवाह की तिथि भी होती है। इस यह तिथि दान-पुण्य और व्रत रखने के लिए विशेष दिन हो जाती हैं। इस तिथि के देवता भगवान शिव होते हैं और इसका नक्षत्र रोहिणी होता है। इस तिथि के ग्रह बुध होते हैं।

गणेश चतुर्थी और हरितालिका तीज इस दिन का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, था विशेष दिन हर सुहागिन महिलाओं के लिए काफी महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं भगवान शिव की आराधना करतीं हैं और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान जानें

जनवरी
 13 जनवरी शुक्ल पक्ष (तृतीयातिथि )
14 जनवरी
 28 जनवरी कृष्ण पक्ष(तृतीयातिथि )
29 जनवरी
फरवरी
11 फरवरी शुक्ल पक्ष(तृतीयातिथि )
12 फरवरी
26 फरवरी कृष्ण पक्ष(तृतीयातिथि )
28 फरवरी

मार्च
12 मार्च शुक्ल पक्ष(तृतीयातिथि )
27 मार्च कृष्ण पक्ष(तृतीयातिथि )
27 मार्च

अप्रैल
10 अप्रैल शुक्ल पक्ष(तृतीयातिथि )
11 अप्रैल
26 अप्रैलकृष्ण पक्ष(तृतीयातिथि )

मई
10 मई शुक्ल पक्ष(तृतीयातिथि )
25 मई कृष्ण पक्ष(तृतीयातिथि )
मई 26

जून
08 जून शुक्ल पक्ष(तृतीयातिथि )
24 जून कृष्ण पक्ष(तृतीयातिथि )
25 जून

जुलाई
08 जुलाई शुक्ल पक्ष(तृतीयातिथि )
09 जुलाई
23 जुलाई कृष्ण पक्ष(तृतीयातिथि )
24 जुलाई

अगस्त
06 अगस्त शुक्ल पक्ष(तृतीयातिथि )
07 अगस्त
21 अगस्त कृष्ण पक्ष(तृतीयातिथि )
22 अगस्त

सितंबर 
05 सितंबर शुक्ल पक्ष(तृतीयातिथि )
20 सितंबर कृष्ण पक्ष(तृतीयातिथि )

अक्टूबर 
05 अक्टूबर शुक्ल पक्ष(तृतीयातिथि )
अक्टूबर
19 अक्टूबर कृष्ण पक्ष(तृतीयातिथि )
नवंबर 
03 नवंबर शुक्ल पक्ष(तृतीयातिथि )
04 नवंबर
17 नवंबर कृष्ण पक्ष(तृतीयातिथि )
7 नवंबर 
18 नवंबर

दिसंबर
03 दिसंबर शुक्ल पक्ष(तृतीयातिथि )
04 दिसंबर
17 दिसंबर कृष्ण पक्ष(तृतीयातिथि )
18 दिसंबर 

Author: Allinesureya

42 thoughts on “तृतीय तिथि कब है क्या है इसके महत्व|Tritiya Tithi Date List in 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *