हेल्लो दोस्तों, आप सभी का बहुत स्वागत है आज के इस पोस्ट पर जहां पर आप जानेंगे 5 पैसा App के बारे में। दोस्तों यह aap आपके लिए कितना अच्छा app साबित होगा! यहां पर आप पैसे कमा सकते हैं या नहीं इसके interface कैसे है? यहां आपको क्या करना होगा जानेंगे आगे इसी पोस्ट में। तो दोस्तों आप बने रहे मेरे साथ इस पोस्ट पर।
5 पैसा app क्या है
दोस्तों 5 पैसा App एक प्रकर का ब्रॉकर हैं जिस पर आप अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। यह ऐप हमें अपने डिमैट अकाउंट खोलने की सुविधा देता है, जहां पर आप अपने पसंदीदा शयर खरीद या बेच सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको शेयर बाजार में ट्रेडिंग करना हो, या फिर किसी कंपनी के शेयर खरीदने हो तो आप को इस काम के लिए एक डिमैट अकाउंट की जरूरत होती है। जिसके लिए आप अपना डीमैट खाता यहां खोल सकते हैं। और अपने पैसे को यहां रख सकते हैं।
5 Paisa App पर डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
- Photo
- signature
- Pan Card
- mobile number
- Bank Account
- Aadhar Card
दोस्तों आपको 5 Paisa App पर अपना एकउंट खोलने के लिए कोई ज्यादा दस्तावेज की जरूरत नहीं सिर्फ़ आपके पास अपना Id होना चाहिए, जैसे आधार कार्ड, फोटो, मोबाईल नम्बर, किसी भी बैंक में एकाउंट खुला हो, और आपका pan card number हो।
इन सभी दस्तावेजों के जरिए आप बड़ी ही आसानी से अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं।
5 paisa app को download कैसे करें
दोस्तों अब आपके अपने सारे दस्तावेज आपके पास है, तो आप अब सोच रहें होंगे कि अब 5 पैसा App को download कैसे करें? तो चलिए अब जानते हैं 5 पैसा App को कैसे download करेंगे।
सबसे पहले आपको Google के Play Store पर जाना होगा। इसके सर्च बटन पर क्लिक करके 5Paisa App लिख कर search करने के बाद आपके यह app नजर आएगा। जिसे क्लिक करके आप इसे बड़े ही आसानी से download कर सकते हैं। इसका interface बहुत आसान है। और आप अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं।
5 Paisa App पर पैसे कैसे add करें
अब आपने अपने अकउंट 5Paisa App पर खोल लिया तो अब बात आती है कि भला इसमें पैसे कैसे add किए जाए? तो दोस्तों आप के इस सवाल का जवाब चलिए जानते हैं
5 Paisa App पर पैसे कैसे कमाए
दोस्तों इस पोस्ट पर आपने जाना 5Paisa App के बारे में, तो अब जान लेते हैं कि आखिर इस ऐप पर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
- Trading
दोस्तों जिस प्रकार हम लोग अपने हर रोज के जीवन में एक दूसरे से सामान खरीदा या बेचा करते हैं ठीक उसी प्रकार शेयर बाजार में कंपनी के शेयर को खरीदा और बेचा जाता है जिसे ट्रेडिंग कहते हैं।
दोस्तों यह बहुत ही आसान होता है जिसके द्वारा आप घर बैठे ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं। जैसे कि मैंने आपको बताया कि शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास आपका एक डिमैट अकाउंट होना चाहिए जिससे आप ट्रेडिंग कर सकते हैं।
जिसके लिए आपको शेयर की थोड़ी बहुत नॉलेज होनी चाहिए। आपको थोड़ी चार्ट को देखना आना चाहिए। और आप यहां अपनी सूझ बूझ से पैसे कमा सकते हैं।
- Referee
दोस्तों आप सभी ने किसी न किसी को देखा ही होगा किसी ऐप के बारे में बताते हुए। उस ऐप के फीचर्स बताते, समझते हुए और निचे के discription में उस ऐप के लिंक। दोस्तों वह उस ऐप का reference होता है। जिससे उन्हें वह लिंक के पैसे मिलते हैं।
ठीक उसी तरह यह काम 5 Paisa App पर भी होता है। दोस्तों आप भी बिना कुछ किए सिर्फ reference link के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं।
- निवेश करके
दोस्तों ऊपर आपने देखा तरीके जिनसे आप भी 5 Paisa App पर पैसे कमा सकते हैं। अब चलिए जानते हैं Referee के अलावा उस तरीके को जिससे कि आप यहां पैसे कमा सकते हैं। और दोस्तों यह तरीका है निवेश करके।
जी हां दोस्तों जैसे कि मैंने आपको बताया कि आप यहां अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। ताकि आप शेयर बाजार में काम कर सके। इसका सबसे अच्छा तरीका है किसी अच्छी कंपनी का शेयर खरीदकर। दोस्तों या तो यह काम आप खुद कर सकते हैं या तो फिर अपने एक्सपर्ट की सलाह ले कर अपने पसंदीदा शेयर में निवेश कर के आप अच्छे रिटर्न कमा सकते हैं।
feel,セックス ロボットor do something they don’t want to admit to,
antagonistic,and morally unaccountable.えろ 人形