गर्भावस्था के दौरान सपने में बंदर: रातों के सपने हर किसी व्यक्ति को आते हैं । लेकिन यह सभी को एक जैसे एक समान एक ही सपने नहीं आते। क्योंकी हर व्यक्ति की सोच अलग है उसके अनुभव अलग है इसलिए इनके सपने भी एक नहीं दिखाई देंगे। पर सपने आएंगे जरूर। तो अगर कोई स्त्री गर्भावस्था के दौरान सपने में बंदर को देखा है, झुंड में, खाते हुए, दौड़ते हुए या फिर कोई अन्य काम करते हुए भी हो सकता है जिसके बारे में आज के इस पोस्ट पर आप ज्यादा जानेंगे।
गर्भावस्था के दौरान सपने में बंदर को आते हुए देखना
अगर किसी ने अपने जीवन में गर्भावस्था के दौरान सपने में बंदर देखा तो समझिए क्या कुछ हो सकतता है उनके इस सपने का मतलब उनके आने वाले जीवन के लिए। वैसे तो स्वप्न शास्त्र में बंदर को शुभ माना जाता है। लेकिन यहां कुछ तरीके बताए गए हैं जिसमे वह बंदर को आपने देखा होगा। यह आपको तभी शुभ परिणाम देंगे।
अगर आपके सपने में आपने बंदर को कहीं आते जाते हुए देखा है तो यह सपना आपको थोड़ा परेशान करने वाला हो सकता है। भविष्य में आपको सतर्क रहने कि जरूरत होगी। इससे हानि के भी संकेत माना जाता है। अपने जीवन में आप सावधान हो जाएं।
गर्भावस्था के दौरान सपने में बंदर को खाते हुए देखना
आपने गर्भावस्था के दौरान सपने में बंदर देखा है जहां वह बंदर को आपने कुछ खाते हुए देखा है तो यह आपके आने वाले।जीवन में कुछ अच्छा होने के प्रतीक माने जाते हैं। जी हां स्वप्न शास्त्र में ऐसे बताया गया है कि सपने में बंदर कुछ कहते हुए दिख जाए तो यह आपके नए जीवन में खुशियां के दरवाजे खोलने के लिए होता है। क्योंकी आपने बंदर को सपने में खाते पीते देखा है।
गर्भावस्था के दौरान सपने में बंदर को झुंड में देखना
गर्भावस्था के दौरान सपने में बंदर देखना वो भी किसी झुंड में तो यह सपना आपको कार्य में तेजी लाने का प्रतीक माना जाएगा। आपके जीवन में चारों तरफ से खुशहाली के संकेत मिल सकते हैं। जहां से भी आपको उम्मीद न हो वह काम भी आपको अच्छे परिणाम दे सकते हैं। जिससे आपके द्वार खुशियां दस्तक देंगी।
गर्भावस्था के दौरान सपने में बंदर को हस्ते हुए देखना
बंदर को सपने में हस्ते हुए देखना फिर चाहे वह सुबह के समय है या आधी रात का यह आपको अच्छे संकेत ही देंगे। स्वप्न शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि सपने में किसी स्त्री द्वारा गर्भावस्था के दौरान बंदर को हस्ते हुए देखना मतलब में सम्मान में बढ़ोतरी के प्रतीक होते हैं। आपकी तरक्की होने लगती है जिससे आपको आपके आस पास के लोगों द्वारा सम्मान मिलता है। आपका।समय अच्छा गुजरता है, आपके सारे रूकावटे दूर होने लगती है।
Hi there I am so happy I found your blog page, I really found you by error, while I was browsing on Digg for something else, Nonetheless I am here now and would just like to say thank you for a marvelous post and a all round exciting blog (I also love the theme/design), I don’t have time to read through it all at the minute but I have bookmarked it and also included your RSS feeds, so when I have time I will be back to read a great deal more, Please do keep up the great work.
Hiya, I am really glad I have found this info. Nowadays bloggers publish only about gossips and web and this is really irritating. A good web site with interesting content, that is what I need. Thanks for keeping this web site, I will be visiting it. Do you do newsletters? Can’t find it.