Portfolio Meaning In Hindi: दोस्तों अगर आप भी शेयर मार्केट के बारे में पढ़ते हैं, जानकारी लेते रहते हैं तो आपने कभी न कभी portfolio के बारे में तो जरूर सुना होगा। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट पर इस portfolio के बारे में बताया गया है। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं Portfolio Meaning In Hindi
इसे भी पढ़ें: hero zero Trade कैसे करें
Portfolio Meaning
दोस्तों portfolio एक safe जगह होती है जहां पर आप अपने स्टॉक की निगरानी रख सकते हैं और उसमें अपने तरीके से बदलाव भी कर सकते हैं या आप चाहें तो उसमें से कुछ stocks निकाल भी सकते हैं।
अपने इस portfolio में सभी क्षेत्रों के स्टोक्स को शामिल करना चाहिए। इसके यह फायदे हैं कि अगर कोई सेक्टर अच्छे रिटर्न्स न दे सके तो इस सेक्टर के परफॉर्मेंस आपके portfolio को नुक्सान न हो सके। आप सभी स्टॉक को एक जगह एकत्र कर निगरानी रख सकते हैं। साथ ही साथ अपने बनाए इस portfolio की निगरानी भी रखें।
Portfolio के प्रकार
दोस्तों जैसे कि आपने जाना Portfolio के फायदे के बारे में। कि आपको सिर्फ एक ही क्षेत्र के स्टॉक में निवेश से बचना चाहिए और इसके बजाए अलग अलग क्षेत्रों को चुनना चाहिए। जिससे अगर एक क्षेत्र के स्टॉक में कोई गिरावट हो तो उससे आपको कोई ज्यादा नुक्सान ना हो।
अच्छे portfolio आपको वित्तीय लक्ष्य को हासिल करने में सहायक होते हैं। जिससे आप अपने निवेश से हमेशा संतुष्ट रहेंगे और आपकी सारी की सारी निवेश संतुलित होंगी। जिससे आपके सारे portfolio की growth होती रहेंगी। जिससे वह growth portfolio कहलाएगी।
Portfolio बनाने के टिप्स
दोस्तों अब आप समझ ही गए Portfolio का कितना महत्व होता है। चलिए अब जान लेते हैं कि आखिर portfolio कैसे बनाया जाए?
- अपने आस पास नजर घुमा कर कुछ कंपनी की लिस्ट तैयार करें।
- इनके शेयर, मार्केट में ढूंढ़े।
- उन सारी कंपनियों के रिजल्ट देखे।
- उनके pe ration चेक करें। अच्छी कंपनियों के pe ration 20 के आस पास की होती है।
- सेल्स की क्वेटर्ली रिजल्ट देखे। यह नंबर बढ़ते हुए होने चाहिए।
- स्टॉक की चार्ट देखे, यह हमेशा धीरे ही सही पर ऊपर की तरफ जानी चाहिए।
- कम्पनी किस तरह की बिजनेस करती है, यह जरूर देख ले।
I was reading through some of your content on this site and I believe this website is rattling instructive!
Keep on posting.Money from blog