Bonous Share Kya Hota Hai|बोनस शेयर का मतलब क्या होता है?

हेल्लो दोस्तों, क्या आप भी बोनस शेयर के बारे में और ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं? क्या आप भी जानना चाहते हैं कि बोनस शेयर क्या है? अगर आप किसी कंपनी की शेयर खरीद कर रखे फिर आपको कंपनी फ्री में उसके और शेयर दे देती है, जिससे कि आपकी प्रॉफिट ही प्रॉफिट हो रही हो तो आपको कैसा लगेगा?

दोस्तों आज के इस पोस्ट पर आप इन्ही के बारे में ज्यादा जानकारी जानेंगे। आप जानेंगे कि बोनस शेयर क्या है, यह बोनस शेयर कैसे मिलता है, कोई भी कंपनी बोनस शेयर किसे और क्यों देती है।

बोनस शेयर क्या है|बोनस शेयर के फ़ायदे

बोनस शेयर सिर्फ़ और सिर्फ़ उन्हीं शेयर होल्डरों के लिए होता है जो कंपनी के साथ लंबे समय के लिए जुड़े हुए होते हैं। यह कंपनी का कुछ शेयर होता है जो उन लोगों को कंपनी के द्वारा दिया जाता है जो लोग उस कंपनी पर long term से बने रहते हैं।

अगर यह कंपनी बहुत अच्छी है, इसके business में ग्रोथ बनी हुई है तो वह प्रोफिट कमात रहती है। इसी प्रोफिट में से कुछ हिस्से वह अपने long term invester को शेयर के बदले देती है। जिससे की बोनस शेयर कहा जाता है।

कंपनी को जब भी बोनस शेयर देनी होती है तब वह बोनस शेयर की घोषणा करते हुए एक ex बोनस डेट ( ex डेट रेकॉर्ड डेट के दो दिन पहले होता है ) और रिकॉर्ड डेट (कंपनी जब कॉरपोरेट जगत में अपने सारे रिकॉर्ड की जाच करती है जिसके बाद वह अपने shareholders की पहचान करके उन्हे वह बोनस शेयर देती है) भी निकलती है।

Author: Allinesureya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *