Corporate Meaning In Hindi|जाने कॉरपोरेट का मतलब

शेयर मार्केट हो या फिर हो बिजनेस वर्ल्ड corporate शब्द का उपयोग हर जगह किया जाता है। पर कुछ लोगों को इसकी सही जानकारी नहीं होती है। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट पर जानेंगे सारी जानकारी इस कॉरपोरेट जगत के बारे में। क्योंकि यह जानना बहुत ही जरूरी होगा अगर आप शेयर बाजार से जुड़े हो या फिर आप business में हो।

कॉरपोरेट क्या है|Corporate Meaning In Hindi

दोस्तों corporate का सीधा मतलब किसी समूह या ऑर्गनाइजेशन से है। मान लीजिए कोई व्यक्ति किसी भी बिजनेस से जुड़ा है और वह यहां काम करता है तो भी यह कॉरपोरेट ही कहलाता है। तो अब यह भी कहा जा सकता है कि बिजनेस को ही कॉरपोरेट कहा जाता है। क्योंकि कॉरपोरेट का अर्थ business में बहुत होता है।

कॉरपोरेट का हिंदी में अनुवाद देखे तो वह निगम या ” निगमित” होता है। जिसका मतलब साफ होता है कि एक बड़ी कंपनी का समूह है या ऑर्गनाइजेशन से है।मार्केट में जितनी भी कंपनी है उन्हे कॉरपोरेट कहना गलत नहीं होगा। यहां कंपनी का संचालन होता है। यह कानूनी तौर पर मान्यता प्राप्त होती है। कम्पनी की सारी नियंत्रण और उसे चलाने के तरीके स्वतंत्र कंपनी के होते है।

portfolio Meaning In Hindi

Corporate के प्रकार, example

दोस्तों बिल्कुल आसान भाषा में मैंने आपको अभी बताया कॉरपोरेट के बारे में। अब आगे देखते हैं कि इसके प्रकार क्या होते हैं? आपने अपने आस पास अनेक छोटी बड़ी कंपनिया देखी होंगी यह सभी कॉरपोरेट की ही श्रेणी में आती हैं। फिर चाहें वो राष्ट्रिय हो या अंतरराष्ट्रीय। जैसे कि एप्पल एक अंतरराष्ट्रीय कम्पनी है, और टाटा group एक राष्ट्रीय कम्पनी है।

  • कंपनियां अपने शेयर मार्केट में लिस्ट करती हैं, जिसके द्वारा उन्हें फंड्स मिलते हैं, जिसको कि वह अपनी अपने को बड़े लेवल पर पहुंचने में लगती है। और आपको उनकी शेयर से प्रॉफिट मिलते हैं। जो कि पब्लिक लिमिटेड होती है।
  • कुछ कंपनियां सेवा भाव से भी चलाई जाती है।
  • कुछ कंपनियां सरकारी होती है और सरकार के द्वारा चलाई जाती है।

भारत की सबसे बड़ी कॉरपोरेट कंपनी

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  • अदानी ग्रुप
  • टाटा ग्रुप
  • महिंद्रा ग्रुप
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • इंफोसिस
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • एशियन पेंट्स
  • बजाज
  • itc
  • हीरो मोटर
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर
  • एचडीएफसी बैंक

Author: Allinesureya

1 thought on “Corporate Meaning In Hindi|जाने कॉरपोरेट का मतलब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *